अपनी पेंशन कैसे चेक करें? बुड्ढा / वृद्धा पेंशन कैसे देखते हैं?
अपनी Vridha Pension Check करें? बुड्ढा / वृद्धा पेंशन कैसे देखते हैं?
बिहार में अपनी Vridha Pension Check करें. यह प्रश्न लगभग सभी पेंशनधारी के मन में रहता है, बुड्ढा / Vridha पेंशन कैसे देखते हैं इसके बारे में विशेष जानकारी प्राप्त करते हैं। वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन चेक बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। अगर आपको बुड्ढा / वृद्धा पेंशन चेक करना है तो बिहार के पेंशन बेवसाईट ई-लाभार्थी पर जाकर Beneficiary रिपोर्ट पर क्लीक करें और फिर उसके बाद निचे चेक बेनेफिसीयरी स्टेटस पर क्लीक करने पर आपके सामने बुड्ढा / Vridha Pension योजना का नाम चुनने का ऑप्शन आयेगा पेंशन योजना चुने, जिला चुने, फिर अपना प्रखण्ड चुनें अपना खाता नंबर डालकर सर्च करें।
How To Check Vridha Pension Status
योजना का नाम |
बिरधा/ वृद्धा/ बुड्ढा/ वृद्धावस्था पेंशन/ इन्द्रा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन |
विभाग का नाम |
समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार |
राज्य का नाम |
बिहार |
पूर्व में नाम |
2007 से पूर्व राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना |
2007 में इस पेंशन का नाम |
इन्द्रा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन |
पेंशन राशि प्रति माह |
60-79 के बीच उम्र सीमा वाले बुजुर्गों को 400 रूपये और 80 वर्ष से अधिक उम्र सीमा वाले पेंशनधारी को 500 रूपये प्रति माह |
पात्र लाभुक |
जिसकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो एवं गरीबी रेखा के निचे हो |
अधिकारिक बेवसाईट लिंक |
Elabharthi
|
आवेदन लिंक |
Register for MVPY |
पेंशन स्टेटस चेक लिंक |
Search Beneficiary
Status
|
आर्टिकल लिंक |
अपनी पेंशन कैसे चेक करें? बुड्ढा / वृद्धा पेंशन कैसे देखते हैं? |
![]() |
Bihar State Pension Portal- SSPMIS BIHAR |
बिहार में बिरधा / वृद्धा पेंशन (Vridha Pension) कितना रूपया मिलता है? How much is the Old Age Pension available in Bihar?
बिहार राज्य में दो तरह के बिरधा / वृद्धा पेंशन योजना है, 1.इन्द्रा गांधी राष्ट्रीय वृद्धास्था पेंशन योजना 2. मुख्यमंत्री वृद्धाजन पेंशन योजना। दोनो पेंशन योजना का नियम व शर्त लगभग समान है, जैसे कि बिहार में बिरधा / वृद्धा पेंशन 60 वर्ष से 79 वर्ष के उम्र सीमा Pensioner को प्रतिमाह 400रूपया की दर से एवं 79 वर्ष अधिक उम्र सीमा के पेंशनधारी को सरकार राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा प्रतिमाह 500 रूपये की दर से लाभार्थी को दिया जाता है।
बिरधा / वृद्धा / बुड्ढा / वृद्धावस्था पेंशन की पात्रता क्या है? What is the eligibility for old age pension?
बिहार राज्य में अगर बिरधा / वृद्धा / बुड्ढा / वृद्धावस्था पेंशन एक ही पेंशन का नाम है। इस योजना का लाभ लेने के लिये जो पात्रता की आवश्यकता है लगभग समान है जैसे कि
आधार कार्ड
मतदाता पहचान-पत्र
बैंक खाता पासबुक
पासपोर्ट साईज फोटो
मोबाईलन नंबर
BPL (बिहार सरकार के पेंशन आवेदन में वैकल्पिक है)
बिरधा/ वृद्धा/ बुड्ढा/ वृद्धावस्था पेंशन आवेदन फॉर्म
बिरधा / वृद्धा / बुड्ढा / वृद्धावस्था पेंशन में ऑनलाई आवेदन कैसे करें? How to apply for old age pension online?
बिरधा / वृद्धा / बुड्ढा / वृद्धावस्था पेंशन घर बैठे ऑनलाई करने के लिये सबसे पहले बिहार राज्य के पेंशन पॉर्टल पर जाना होगा- sspmis.bihar.gov.in पर विजिट करें और Ragister For MVPY पर जाएं
अपना जिला चुनें
प्रखण्ड चुनें
अपनी पेंशन योजना को चुने जिस भी योजना में आप आवेदन करना चाहते हैं।
मतदाता पहचान-पत्र इपिक नंबर लिखे
मतदाता पहचान-पत्र के अनुसार नाम लिखें
अपना आधार नंबर लिखे
आधार के अनुसार नाम लिखे
जन्म तिथि लिखे
वेलिडेट पर क्लीक करें
वेलिडेट होने के बाद प्रोसेस पर क्लीक करें
अब अपना फाॅर्म भरें।
वृद्धा पेंशन कैसे चेक किया जाता है? How old age pension is checked?
बिहार राज्य में पेंशन आसानी से चेक किया जा सकता है विजिट करें ई-लाभार्थी वेब पॉर्टल को वहां आप
चेक बेनिफिसीयरी स्टेटस पर क्लीक करें
अपना जिला चुने जिस भी जिला का पेंशन स्टेटस देखना चाहते हैं
अब आप अपना प्रखण्ड चुनें
पेंशन योजना का नाम चुनें
सर्च आई डी चुने जिससे आप सर्च करना चाहते हैं
आधार नंबर या खाता नंबर या फिर बेनेफिसीयरी आई डी कोई एक लिखें
सर्च बटन पर क्लीक करें
![]() |
Search Beneficiary Status |
वृद्धावस्था पेंशन कब मिलेगी? When will I get old age pension?
वृद्धावस्था पेंशन कब मिलेगी यह सवाल हर पेंशनधारी व्यक्तियों के मन में रहता है। तो मैं इस पोस्ट के माध्यम से बताना चाहता हूं कि 2020 से पूर्व में प्रत्येक 3 महीने पर एक साथ 1200 रूपये सीधे लाभुक के खाते में हस्तान्तारित कर दी जाती थी। परंतु 2020 से प्रत्येक माह सहायता राशि लाभार्थी के खाते में भेज दी जाती है।
वृद्धा पेंशन के बारे में जानकारी? Information of Vridha Pension.
बिहार राज्य में दो वृद्धा पेंशन योजना का लाभ ले सकते हैं। वृद्धजन पेंशन एवं इन्द्रां गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना यह दोनों पेंशन योजना केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजना है।
दोनों की पेंशन योजना में 60 वर्ष -79 वर्ष के बीच के उम्र सीमा वाले पेंशनधारी को प्रत्येक माह 400रूपया मिलता है एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र सीमा वाले बुजुर्गों को प्रत्येक माह 500 रूपये की दर से सहायता राशि दी जाती है।
vridha pension legal information
लॉकडाउन के समय? Lockdown Period
कोरोना महामारी के समय में आमजनों को सबसे परेशानियों का सामना करना पड़ा है गरीबों एवं नीचे तप्के के लोगों के उपर दुख का पहाड़ गिर गया था। ऐसे में सभी को सरकार पर ही आस थी कि कोई मदद करें ताकि इन कठिन परिस्थितियों से बाहर निकला जा सके। सरकार द्वारा भी साकारात्मक कदम उठाये गये कोरोना महामारी के बीच बुजुर्गों के खाते में सीधा सहायता राशि भेजकर उन्हें मिल का पत्थर तोड़ने में मदद किया।
कोरोना संक्रमण 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को हुआ है इस भयानक आपदा के समय में पेंशन ही जीवन यापन करने का सहायता हुई चाहे वह थोड़ा ही राशि क्यों ना हो। सभी पेंशनधारी को प्रत्येक माह 400 रूपये की दर से अग्रिम देकर सभी बुजुर्गों को एक सबल सहायता प्रदान किया।
Vridha Pension योजना का इतिहास क्या है? History of Vridh Pension.
वर्ष 1995 से इस योजना का नाम 2007 तक राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना था, परन्तु 2007 में राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा के एक कार्यक्रम के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा इस योजना का नाम इन्द्रा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन नाम रख दिया गया। जिसमें की सभी बुजुर्गों को बिरधा पेंशन के नाम से ही पेंशन सहायता राशि दी जा रही है।
![]() |
Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Bihar |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
What's Your Mind