Vidhwa Pension:विधवा पेंशन योजना के बारे में 4 बातें जरूर याद रखें नहीं तो?

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय  विधवा पेंशन योजना?| कितना पैसा मिलता है?| कौन से कागजात लगते है?| Indra Gandhi National Widow Pension Scheme मेंं आवेदन कैसे करें?| पूरी जानकारी Hindi 2020 में |

Vidhwa Pension


एक बार फिर से आपका स्वागत है इस पेंशन के नए  सीरीज में  जैसा कि आप जानते हैं कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार दोनों ने मिलकर बहुत सारी पेंशन योजना का शुभारंभ किया। इनमें से कुछ खास  योजना है जिन्हें आपको पता होनी चाहिए वह भी पूरी अच्छी तरह से।तो आइए हम जानते हैं कि इस योजना का लाभ किस तरह से लिया जाए,  आप इस पोस्ट को फॉलो कर रहे हैं इसका मतलब आप इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। 

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय  विधवा पेंशन योजना- Indra Gandhi National Widow Pension Scheme In Hindi 2020

आपको बता दें कि हम बात करने वाले हैं आज भारत देश के एक राज्य इनका नाम भी हाल है वहां की इस योजना की स्थिति क्या है क्या क्या रिक्वायरमेंट है,  कितना पैसा मिलता है,  आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है,  कौन कौन से दस्तावेज लगते हैं,  ऑनलाइन कर सकते हैं या नहीं,  ऑफलाइन करने के लिए हमें क्या करना होगा, Beneficiary Payment Status कैसे देखें,  Widow Pension की स्थिति कैसे चेक करें।   इन सारे सवालों का जवाब इस पोस्ट में देने वाले हैं तो आप इस पोस्ट को फॉलो कर सकते हैं ताकि आप  इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें और अपने आसपास के लोगों की मदद कर सकें।

दोस्तों अगर आपके घर या घर के आस-पास कोई Widow महिला है और आप उनकी मदद करना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसानी से उनकी मदद कर सकते हैं,  घबराइए मत मैं आपको अपने जेब से पैसे देने के लिए नहीं कह रहा हूं। आप उनकी बिना पैसे दिए भी मदद कर सकते हैं वह कैसे?  जी हां आप सही  पढ़ें भारत सरकार द्वारा ऐसे ही योजनाओं का शुभारंभ किया गया है, जिनके अंतर्गत उन सभी महिलाओं को केंद्र सरकार द्वारा एवं राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह एक तय रकम की धनराशि प्रदान करेगी जिनसे vidhwa महिलाओं की जरूरत पूरी हो सके तो आइए जानते हैं इस योजना के बारे में।

इस योजना का लाभ देने के लिए विधवा महिलाओं की उम्र 40 साल से अधिक होने चाहिए साथ ही vidhwa  महिला BPL   के अंतर्गत आने चाहिए, उन की वार्षिक आय 59000 से कम होने चाहिए तभी विधवा महिला भारत सरकार के लाभ ले सकेंगे।  इस योजना अंतर्गत भारत सरकार द्वारा  केंद्र की राशि एवं राज्य की राशि मिलाकर उन्हें एक तय रकम प्रदान करती है।

vidhwa पेंशन में लगने वाले आवश्यक कागजात?

  1. आधार कार्ड- आधार कार्ड में आवेदक का उम्र 40 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  2.  मतदाता पहचान पत्र
  3.  बीपीएल/ या बीपीएल लिस्ट/  बीपीएल राशन कार्ड 
  4. पासपोर्ट साइज फोटो
  5. बैंक अकाउंट पासबुक
  6.  पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  7.  पेंशन फॉर्म
Pension Form आपको आसानी से किसी स्टेशनरी शॉप या फिर जहां पर विभिन्न प्रकार के FORM मिलते हैं वहां मिल जाएंगे, आप वहां से इस योजना का फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।मैं आपको बता दूं कि बिहार में प्रत्येक जिला के कुछ अलग अलग फॉर्मैट्स हैं आप अपने नजदीकी जिला के प्रखंड मुख्यालय या नगर निगम मुख्यालय में जाकर पता करें कि वह फॉर्म कहां मिलता है, आपको यह पता होने जरूरी है कि आधार कार्ड एवं आवेदक के मतदाता पहचान पत्र में मृतक पति का नाम इंगित रहना जरूरी है साथ ही स्पष्ट फोटो पासपोर्ट साइज होने चाहिए। 

आवेदन कैसे करें?

बिहार में इस योजना का आवेदन करने के लिए सिर्फ एक ही प्रक्रिया है,  ऑफलाइन  बिहार में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना को छोड़कर अभी तक किसी दूसरे पेंशन योजना की ऑनलाइन प्रक्रिया उपलब्ध नहीं कराई गई है जिसके कारण आवेदक को कठिनाई होती है।  आपको बता दें कि इस पेंशन के आवेदन करने हेतु आप अपने नजदीक के नगर निकाय ( Municipality ) या अगर ग्रामीण क्षेत्र (Rural Area) में आप रहते हैं तो अपने ब्लॉक में जाकर आप अपने सभी फॉर्म को भड़कर एवं सभी दस्तावेज संलग्न कर  RTPS काउंटर आवेदन जमा कर सकते हैं।


आपके द्वारा फॉर्म जमा करने के पश्चात आपको एक रसीद दिया जाएगा जिन्हें आप को संभाल कर रखना है,  इस Application No. से आप अपने पेंशन की स्थिति को ऑनलाइन घर बैठे पता कर सकते हैं कि आप की पेंशन स्वीकृत हुई या नहीं अगर नहीं तो अभी किस स्थिति में है। Social Security Pension Management Information Systems - sspmis पोर्टल पर आप अपने RTPS द्वारा दिए गए Application No. की मदद से ही आप यह जानकारी प्राप्त कर पाएंगे कि आपकी पेंशन की स्थिति कहां तक पहुंची है।

बात हो गई हम  पेंशन कैसे आवेदन करें इसके बारे में मैंने ऊपर आपको अच्छी तरीके से बता दिया,  आप जानते हैं कि बिहार में किसी भी widhva महिलाओं को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों मिलाकर कितनी धनराशि देती है आर्थिक मदद मिलती है उन सभी महिलाओं को।

इस योजना के अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन के अंतर्गत सभी Pensioner को प्रत्येक माह ₹400 देती है,  यह धनराशि प्रत्येक तीन माह में लाभार्थी के बैंक अकाउंट में सीधे DBT  के माध्यम से भेज दिया जाता है।

Vridha Pension-वृद्धा पेंशन के बारे में पूरी जानकारी

दोस्तों अगर इस योजना का स्टेटस जानना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको  सोशल सिक्योरिटी पेंशन इंफॉर्मेशन सिस्टम -SSPMIS  पोर्टल पर जाना होगा और वहां से Beneficiary Status  मेनू पार्क क्लिक करके सबसे पहला ऑप्शन Search Beneficiary Status पर जाना होगा।  वहां कुछ ऑप्शंस दिखेंगे उनमें से आपको चुनना होगा कि आप किस माध्यम से अपनी पेंशन की स्थिति देखना चाह रहे हैं,  मतलब आप अपने आधार कार्ड,  बैंक अकाउंट, या फिर R TPS Application No. या फिर आवेदन के वक्त दिए गए मोबाइल नंबर से आप जांच कर सकते हैं। 

वर्तमान समय में बिहार में कुल विधवा पेंशन की पेंशन धारियों की संख्या 620346 यह आंकड़े बिहार के पेंशन पोर्टल SSPMIS से ली गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

[Form Check Now] Kabir Antyeshti Anudan Yojana | कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना (KAAY)

Elabharthi Bihar |Pension Status Check | elabharthi portal | List of Beneficiary| pension plan सबको मिलेगा इस योजना का लाभ?

Latest Elabharthi Pension Ki Jankari | Elabharthi Latest Payment Status Check Now?