अपनी पेंशन कैसे चेक करें? बुड्ढा / वृद्धा पेंशन कैसे देखते हैं?

अपनी Vridha Pension Check करें? बुड्ढा / वृद्धा पेंशन कैसे देखते हैं? बिहार में अपनी Vridha Pension Check करें. यह प्रश्न लगभग सभी पेंशनधारी के मन में रहता है, बुड्ढा / Vridha पेंशन कैसे देखते हैं इसके बारे में विशेष जानकारी प्राप्त करते हैं। वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन चेक बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। अगर आपको बुड्ढा / वृद्धा पेंशन चेक करना है तो बिहार के पेंशन बेवसाईट ई-लाभार्थी पर जाकर Beneficiary रिपोर्ट पर क्लीक करें और फिर उसके बाद निचे चेक बेनेफिसीयरी स्टेटस पर क्लीक करने पर आपके सामने बुड्ढा / Vridha Pension योजना का नाम चुनने का ऑप्शन आयेगा पेंशन योजना चुने, जिला चुने, फिर अपना प्रखण्ड चुनें अपना खाता नंबर डालकर सर्च करें। How To Check Vridha Pension Status योजना का नाम बिरधा/ वृद्धा/ बुड्ढा/ वृद्धावस्था पेंशन/ इन्द्रा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन विभाग का नाम समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार राज्य का नाम बिहार पूर्व में नाम...