[Check Now Latest Update] Metric/Intermediate पास छात्रों को मिल रहीं है ₹10000.
Metric/Intermediate पास छात्रों को मिल रहीं है ₹10000 छात्र/छात्रा कर सकते हैं आवेदन | 2nd डीवीजन वालों को भी मिलेगी प्रोत्साहन राशि। Click Here | कब आयेगी प्रोत्साहन राशि, intermediate पास करने पर कितना मिलता है।
![]() |
Mukhyamantri Kanya Utthan Yoajan Bihar Lauch by CM Bihar |
Mukhyamantri Balak/Balika Protsahan Yojana मैट्रीक पास (1st/2nd) करने पर कितना पैसा मिलता है?
बिहार राज्य में मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना अंतर्गत Metric में प्रथम श्रेणी (1st) से उत्तीर्ण होने वालें सभी वर्ग के बालक/बालिकाओं को समाज कल्याण विभाग बिहार, पटना के मद से मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना अंतर्गत विद्यार्थियों के खातें में 10000 (दस हजार) रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में बैंक खाता में भेज दी जाती है। इस योजना से सरकार की तरफ से शिक्षा को बिहार के सभी छात्र/छात्राओं को मुख्य धारा से जोड़ने के लिये पहल की गयी है।
![]() |
बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा बालक/बालिकाओं को मैट्रीक एवं इन्टर में प्रथम श्रेणी से पास करने पर प्रोत्साहन राशि दी जाती है। |
मैट्रीक में द्वितीय श्रेणी (2nd) से उत्तीर्ण SC/ST कोटि के बालिकओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में सरकार द्वारा 8000 (आठ हजार रूपये) सीधे बैंक खाता में हस्तान्तरित कर दी जाती है। Mukhyamantri Metric पास योजना अंतर्गत प्रोत्साहन राशि से बच्चे आगे की पढाई के लिये उपयोग करें और ज्ञान अर्जित करें एवं बिहार के लड़काें/लड़कियों को बेहतर शिक्षा मिल सकें, राज्य का मान सम्मान बढाये इसलिये सरकार यह राशि बैंक खातें में डी०बी०टी० के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराती है।
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana में इंटर (+2) पास करने पर कितना पैसा मिलता है?
बिहार राज्य में समाज कल्याण विभाग बिहार, पटना मद से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा उच्चतर माध्यमिक- इंटर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण सभी छात्र/छात्राओं को सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि के रूप में 10000 (दस हजार) रूपये सहायता राशि बैंक में दी जाती है।
Mukhyamantri Intermediate पास योजना अंतर्गत सहायता राशि के प्रदान करने का उद्देश्य लड़कियों को उकृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराना है साथ शिक्षा जगत में सभी लड़का/लड़कियों को मुख्य शिक्षा से जोड़ा जा सके ऐसा प्रयास किया है। आर्थिक तंगी की वजह से बालिकाओं के माता/पिता पढा नहीं पा रहें हैं जिस कारण कन्याओं को शिक्षा से अलग होना पड़ जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत दी गयी प्रोत्साहन राशि से गरीब बालिकाओं को आगे बढने में मदद मिलेगी और बालिकाओं को पढाई जारी रखने में मद्द मिलेगी।
![]() |
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana. |
Mukhyamantri Balak/Balika Protsahan Yojana (10th) Status चेक कैसे करें?
मैट्रीक पास सभी छात्र/छात्राओं के मन में यह प्रश्न उठ रहा होगा की आखिर हम कैसे Mukhyamantri Balak/Balika Protsahan Yojana (10th) Status देखें की राशि कब तक आयेगी, समाज कल्याण बिहार सरकार द्वारा ई-कल्याण बेवसाईट विकसित की गयी है। विद्यार्थियों अपना Mukhyamantri Balak/Balika Protsahan Yojana (10th) Status देखने के लिय e-Kalyan के होम पेज जाकर Click Here To View Application Status पर क्लीक करके छात्र/छात्रा अपना पंजीकरण संख्या दर्ज करके सर्च पर क्लीक करें आपके Application Status दिख जायेगी।
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Intermediate (+2) Status चेक कैसे करें?
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बिहार, पटना अंतर्गत प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुये छात्र/छात्रओं के मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि हम अपने Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Intermediate (+2) Status कैसे चेक करें कैसे पता करें कि Mukhyamantri Intermediate Yojana योजना का प्रोत्साहन राशि कब आयेगी। इन्हीं सवालों के जवाब में आपको इस लेख में बताया गया है कि समाज कल्याण विभाग बिहार,पटना (बिहार सरकार) द्वारा विकसित ई-कल्याण पोर्टल है जहां सारी जानकारी आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। e-Kalyan के बेव पॉर्टल पर जाकर View Application Status पर क्लीक करके अपना स्टेटस देख सकते है।
Mukhyamantri Balak/Balika Protsahan Yojana मैट्रीक पास (1st/2nd) का प्रोत्साहन राशि कब आयेगा?
बिहार राज्य में सभी तरह के कल्याणकारी योजनओं एवं Mukhyamantri Balak/Balika Protsahan Yojana की सहायता राशि दीये जाने के लिये एक बेव पॉर्टल बनया गया है जिसके मद्द से असानी से लाभार्थी के खाते में सहायता राशि भेज दी जाती है। छात्र/छात्राओं को यह पता होना चाहिये कि किस तरह रूपये की भुगतान का प्रक्रिया है, जैसे ही छात्र/छात्राओं द्वारा आवेदन फॉर्म भरा जाता है तो अंकित संस्था के एडमीन के पास जाता है जो उन आवेदनों को सफलतापूर्वक जानकारी को सत्यापित करते है।
उसके बाद संस्था द्वारा सत्यापित डाटा को PFMS (Public Finance Management System) को भेज दिया जाता है PFMS (Public Finance Management System) अपने आधार सर्वर से छात्र/छात्राओं का डाटा एकत्रित कर जांच करता है तत्पश्चात बैंक से खाता संख्या सत्यापित कराकर पुन: संस्था को भेज दिया जाता है। अंत में संस्था Lock For Payment करके PFMS (Public Finance Management System) को भेज देता है और PFMS द्वारा बैंक की मदद से छात्र/छात्राओं बैंक खाता में Mukhyamantri Balak/Balika Protsahan Yojana की प्रोत्साहन राशि भेज दी जाती है। अब आप खुद ही यह जान गये होगें की दिये गये सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद लाभुक के खाते में DBT (Direct Benefits Transfer) के माध्यम से राशि दी जाती है।
![]() |
Mukhyamantri Balak/Balika Protsahan Yojana |
जिस भी छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहन राशि भुगातन करना है संस्था/विद्यालय द्वारा लॉक फॉर पेमेन्ट कर PFMS को भेज दिया जाता है और PFMS बैंक के माध्यम से लाभार्थी के खातें में प्रोत्साहन राशि भेज दी जाती है।
Mukhyamantri Balak/Balika Protsahan Yojana मैट्रीक पास (1st/2nd) का प्रोत्साहन राशि कितना मिलेगा?
Mukhyamantri Balak/Balika Protsahan Yojana मैट्रीक पास (1st/2nd) का प्रोत्साहन योजना अंतर्गत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा 10वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले विद्याथियों को 10000 प्रोत्साहन राशि डी०बी०टी० के माध्यम से सीधे लाभुकों के बैंक खातें में भेज देती है। द्वितीय श्रेणी (Second Division) से उत्तीर्ण छात्रा को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा डी०बी०टी० (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से लाभुक के बैंक खाता में 8000 आठ हजार रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में भेज देती है।
Mukhyamantri Balak/Balika Protsahan Yojana मैट्रीक पास (1st/2nd) का प्रोत्साहन राशि कितना मिलेगा?
बिहार में इंटरमीडीएट के किसी भी संकाय के छात्र/छात्राओं को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के वार्षिक परीक्षा में पूर्णांक 500 में से 300 अंक या उससे अधिक प्राप्त करता है तो वह छात्र/छात्राओं को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो जाते हैं। जिन्हें सरकार द्वारा समाज कल्याण विभाग बिहार Mukhyamantri Balak/Balika Protsahan Yojana मैट्रीक पास (1st/2nd) का प्रोत्साहन राशि मद से छात्र/छात्राओं को 10000 दस हजार रूपये प्रोत्साहन राशि सीधे बैंक खाता में भेज दी जाती है।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना लिस्ट कैसे देखें?
कन्या उत्थान योजना के तहत सभी छात्र/छात्राओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को एक साथ देखने के लिये किसी भी नंबर या दस्तावेज की जरूरत नहीं होती है। सामान्य तरीके से उत्थान योजना के लिस्ट को देखा जा सकता है सबसे पहले समाज कल्याण बिहार सरकार द्वारा तैयार की गई पॉर्टल ई-कल्याण के बेवसाईट पर जाकर व्यू District वाईज लिस्ट पर क्लीक करके अपना जिला का चुने जिस जिले के कॉलेज लिस्ट देखना चाहते है, अब आप कॉलेज को चुने और व्यू पर क्लीक कर दें। अब आपके सामने पुरे कॉलेज की लिस्ट दिख रहीं होगी जिस भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि भेज दी गयी है सभी के नाम इसी लिस्ट में प्रदर्शित हो रहीं होगी ।
![]() |
Homepage of e-Kalyan. |
![]() |
How to view district-wise list step first.-Select district wise total summary |
![]() |
How to view district-wise list step second.-Select district. |
![]() |
How to view district-wise list step second.-Select College and click on total student number. |
![]() |
View student list. |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
What's Your Mind