SSPMIS Panchayat Wise Report :वृद्धजन पेंशन योजना में सभी को ₹400 मुफ्त

SSPMIS Panchayat Wise Report | बिहार मुख्‍यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना [Online Apply] MVPY Payment Status till now: pension checklist download बिहार पेंशन लाभार्थी सूची, वृद्धजन पेंशन लाभार्थी सूची

SSPMIS_Panchayat_Wise_Report

[SSPMIS Panchayat Wise Report]Current Status: मुख्‍यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना अंतर्गत वे सभी महिला या पूरूष जिनका उम्र 60 वर्ष से अधिक है उन्‍हें बिहार सरकार द्वारा इस पेंशन का लाभ दिया जाना है। इस पेंशन योजना का उदेश्‍य उन सभी गरीब एवं लाचार व्‍यक्तियों को सुविधा पहुचाना है जो वृद्धवस्‍था में आर्थिक स्थिति के कारण अच्‍छे से जीवन यापन नहीं कर पा रहे हैं। 


इस योजना के माध्‍यम से 60 वर्ष से 79 वर्ष के बीच के उम्र वाले पेंशन लाभुकों के खाते में प्रत्‍येक 3 महीने में ₹1200 जोकि ₹400 की दर से सीधे DBT के माध्‍यम से भेज दी जाती है एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी पेंशनधारी को ₹500 प्रति माह की दर से 3 तीन माह में ₹1500 सीधे बैंक खाते में भेज दी जाती है। साथ ही आम पेंशनधारी के लिए एक अच्‍छा सा web sspmis (Social security pension management information systems)   जिनसे कोई भी आसानी से अपनी पेंशन से संबंधित सारी जानकारी एक साथ उपलब्‍ध है अथवा SSPMIS Panchayat Wise Report भी देख सकता है।

संक्षिप्‍त में योजना के बारे में जानकारी

योजना की स्थिति

योजना का नाम

मुख्‍यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना

राज्‍य / केन्‍द्र सरकार

बिहार राज्‍य सरकार

इस योजना को कब पारित किया गया

वर्ष 2020

इस योजना से संबंधित official वेबसाईट

sspmis.bihar.gov.in

विभाग का नाम

समाज कल्‍याण विभाग बिहारपटना

SSPMIS मुख्‍यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के बारे में?

बिहार सरकार द्वारा चलायी गयी एक योजना जिनका मुख्‍यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना है, इन योजना का लाभ लेने के कम से कम वर्ष होना अनिवार्य है। इस पेंशन योजना के माध्‍यम से महिला या पुरूष दोनो के लिये बिना BPL के योग्‍य लाभूकों को यह योजना का लाभ दिया जा रहा है, sspmis के तहत 60 मुख्‍यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना अंतर्गत 60 वर्ष से 79 वर्ष के बीच के लाभूकों को ₹400 की दर राशि उपलब्‍ध करा रही है साथ ही जिन लाभूकों का उम्र 80 वर्ष से अधिक है उन्‍हें ₹500 प्रति माह की दर से राशि उपलब्‍ध करायी जा रही है।

MVPY-उम्र सीमा एवं भुगतान से संबंधित जानकारी?

उम्र

भुगतान ₹ में

60 वर्ष से 79 वर्ष तक के लाभुकों को

₹400 प्रति माह

80 वर्ष से अधिक के पेंशन लाभुकों को

₹500 प्रति माह

 

मुख्‍यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के आवेदन हेतु आवश्‍यक कागजात?

अगर आप भी अपने घर या अपने घर के आस-पास से वृद्ध व्‍यक्तियो की मद्द करने की इच्‍छा रखते है, आप बहुत ही आसानी से कर सकते है मुख्‍यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना लाभ दिला कर। उसके लिए आपकों आवश्‍यक कागजात के बारे में जानकारी होना आवश्‍यक है, आवेदन के समय आपको निम्‍नलिखत दस्‍तावेजों की जरूरत होगी तभी आप मुख्‍यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभ हेतु आवेदन कर पायेगें web sspmis पर विवरणी निम्‍न है-

मुख्‍यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के आवेदन में लगने वाले आवश्‍यक कागजात?

·         आधार कार्ड

·         मतदाता पहचान पत्र

·         बैंक पासबुक

·         आधार सहमति-पत्र

·         मोबाईल नंबर

मुख्‍यमंत्री वृद्धजन पेंशन के आवेदन करने के बारे में जानकारी?

अगर आप मुख्‍यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभ लेने के लिये आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिये  गये sspmis के Step को Follow  करें और आप आसानी से आवेदन कर पायेगें।

First Step- http://www.sspmis.bihar.gov.in/ को विजित करें और Homepage डायरेक्‍ट link पर क्‍लीक करें

Next Step- सबसे पहले आप अपना जिला  (District) चुनें

Next Step- आप अपना प्रखण्‍ड (Block) चुनें

Next Step- योजना का नाम चुनें ( Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojna)

Next Step- Epic No. डालें

Next Step- पहचान-पत्र के अनुसार नाम

Next Step- Aadhar No. डालें

Next Step- आधार के अनुसार नाम डालें

Next Step- आधार के अनुसार जन्‍मतिथि डालें

Next Step- Processed पर क्‍लीक करें

आगे आपके पास नया डायलॉग बॉक्‍स खुलेगा जिनमें सारी जानकारी अच्‍छे तरीके से सही सही भर देना है

Next Step- आधार कार्ड का स्‍केन करके डालें

Next Step- वोटर आई कार्ड का स्‍केन करके अपलोड करें

Next Step- पासबुक का स्‍केन करके अपलोड करें

Next Step- सहमति का स्‍केन करके अपलोड करें

अब Final सबमिट करें  

जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्‍लीक करेगें तो आपकों लाभार्थी संख्‍या प्राप्‍त हो जायेगी।

Search/print Pdf for MVPY_Scheme

यदि किसी कारणवश लाभार्थी संख्‍या मिल जाये लेने रसीद प्रिन्‍ट कर पाये तो घबराने की कोई जरूरत नहीं उसका भी उपाय है। आप sspmis के पॉर्टल पर  Beneficiary Status के अन्‍दर Search/Print Pdf for MVPY_Scheme पर क्‍लीक करना होंगा इससे सामने डायलॉग बॉक्‍स खुलेगा। अब आप इसमें आपके द्वारा भरे जाने वाले Document के बारे में जानकारी बताना होगा, यहां पर आप Beneficiary id, Account number, Mobile number एंव Aadhar number सेलेक्‍ट करके भर दें उसके बाद आप Search पर क्‍लीक कर दें। अब आपके सामने MVPY के रसीद Receipt प्रिन्‍ट कर सकतें है।

SSPMIS Panchayat Wise Report: Search Beneficiary Status

किसी भी प्रकार के पेंशनधारी अगर अपने पेंशन के स्थिति को घर बैठे जानने की इच्‍छा रखते हैं तो निचे दिये जा रहे Steps को फॉलो करके आसानी से जानका३री प्राप्‍त कर सकतें हैं।

सबसे पहले sspmis.bihar.gov.in के होम पेज में जाकर Beneficiary Status [SSPMIS Panchayat Wise Report ] में जाना है निचे के Dropdown में Search Beneficiary Status पर क्‍लीक करना है। अब आपको यह सेलेक्‍ट करना है कि आप किस Document की मदद से अपने पेंशन की स्थिति देखना चाहेगें, RTPS Application Number, Beneficiary id, Account number, Mobile number एंव Aadhar number सेलेक्‍ट कर लें और बगल में पुरी तरह से भर दें फिर सर्च बटन पर क्‍लीक कर दें।

sspmis bihar के बारे में अतिरिक्‍त जानकारी?

sspmis bihar के पॉर्टल माध्‍यम से पदाधिकारी एवं कर्मी द्वारा अलग अलग पेंशन का भी कार्य इसी web sspmis से किया जाता है। जैसे कि बिहार में प्राप्‍त कर रहें पेंशन लाभुकों की संख्‍या  

Indra Gandhi National Old age pension- (IGNOAP)

Indra Gandhi National Widow Pension- (IGNOWP)

Indra Gandhi National Disability Pension (IGNDP)

Bihar State Disability Pension (BSDP)

Laxmi Bai Social Security Pension (LBSSP)

Bihar State Social Security Pension (BSSSP)

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करे

Click here to Open http://www.sspmis.bihar.gov.in

लाभार्थी अपने पेंशन भुगतान की जानकारी के लिये यहां क्लिक करें।

वर्तमान में पेंशन का लाभ ले रहें लाभार्थी की संख्‍या
Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme
4713283
Indira Gandhi National Widow Pension
620346
Indira Gandhi National Disability Pension
133098
Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojna
2190171
Laxmi Bai Social Security Pension
687218
Bihar State Disability Pension
873638

 

मुख्‍यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में लाभार्थी को कितना पैस मिलता है?

400 प्रति माह की दर से प्रत्‍येक 3 महीने में 1200

 

SSPMIS Panchayat Wise Report | बिहार मुख्‍यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना [Online Apply] MVPY Payment Status till now: pension checklist download बिहार पेंशन लाभार्थी सूचीवृद्धजन पेंशन लाभार्थी सूची 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

What's Your Mind

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

BPL परिवार के कन्‍या को मिल रही है Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana का लाभ

विकलांग पेंशन के लाभुकों के लिए खुशखबरी सरकार दे रही है ....महीने में ₹1200 जानिए पूरी प्रक्रिया

Vidhwa Pension:विधवा पेंशन योजना के बारे में 4 बातें जरूर याद रखें नहीं तो?