Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana | Pension Status Check

Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana :अंतर्गत उन सभी वृद्ध महिला एवं पुरुषों को जिनकी उम्र सीमा 60 वर्ष से अंधिक है चाहे वह किसी भी वर्ग के हों, सरकार सभी को बिहार वृद्धा पेंशन योजना का लाभ देगी, यह ऐलान 1 अप्रैल 2019  बिहार के मुख्यमंत्री स्वयं किया है। इस योजना अंतर्गत सभी पेंशनधारी को प्रत्‍येक माह (उम्र सीमा 60-79) ₹400 एवं (उम्र सीमा 80 वर्ष से अधिक) ₹500 सीधे वृद्धजन पेंशन लाभार्थी के बैंक खाता में भेज दिया जाता है।


Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana

Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Status Check या फिर नये पेंशन आवेदन करने के लिए बहुत ही कम दस्तावेज की जरूरत होती है। जैसे कि- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक खाता, मोबाईल नंबर, पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार से संबंधित सहमति पत्र (Consent Form) Download


इस योजनांतर्गत वह सभी बुजुर्ग लाभ ले सकते हैं जो बीपीएल अंतर्गत नहीं भी आते हैं प्रदेश के सरकार ने सभी बुजुर्गों को ध्‍यान में रखते हुए इस योजना का आरंभ किया है। Bihar Vridha Pension बिहार राज्य के प्रदेश सरकार ने सभी बुजुर्गों को ध्यान में रखते हुए उनके भविष्य के लिए इस योजना का आरंभ किया है। 


Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana बुजुर्गों के लिए 60 वर्ष के बाद उनके पास आय का कोई साधन नहीं होने के कारण उनकी स्थिति देयनीय हो जाती है । अपना जीवन-यापन बेहतर तरीके से कर पाए, अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें इसके लिए सरकार प्रत्येक माह एकमुश्त एक तय रकम सरकार Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana के पेंशन लाभार्थियों के सीधे बैंक खाते में धनराशि ट्रांसफर कर जाती है।

Who can take advantage of this pension scheme

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी?

विभाग का नाम?

समाज कल्‍याण विभाग, बिहार सरकार (सामाजिक सुरक्षा)

योजना का नाम?

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना


Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana 

योजना लॉन्च तिथि?

1 अप्रैल 2019 

योजना का आरंभ किया गया?

मुख्यमंत्री बिहार सरकार 

योजना का उद्देश्य?

60 वर्ष से अधिक सभी बुजुर्गों कोवृद्धजन पेंशन योजना से जोड़ना 

योजना के लिये कौन पात्र है?

बिहार राज्य वह सभी निवासी जिसकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है वह सभी इस योजना के लिए पात्र हैं। जो पेंशन के लिये अर्हता रखता हो 

इस योजना का अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

https://www.sspmis.bihar.gov.in/

इस योजना से जुड़े  ऑफिशियल ईमेल आईडी?

sspmishelp@gmail.com


यह योजना किस राज्‍य के लिये उपलब्‍ध है? 

सिर्फ बिहार राज्‍य के लिये 

Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Registration Link 

Click Here 


Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana आवेदन करने के लिए आवश्यकता दस्तावेज?

बिहार वृद्धा पेंशन में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की जरूरत है: 

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)

  • मतदाता पहचान पत्र (Voter Id Card)

  • बैंक खाता पासबुक (Bank Account Passbook)

  • पासपोर्ट साईज फोटो (Passport Size Photo)

  • मोबाईल नंबर(Mobile Number)

  • आधार सहमति पत्र फॉर्म Aadhar Consent Form  Download 


Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana के लिये कौन-कौन आवेदन कर सकता है? 

  • बिहार राज्‍य के वे सभी महिला एवं पुरूष जिनकी उम्र सीमा 60 वर्ष से अधिक है। 

  • बिहार का स्‍थायी निवासी हो अथवा विगत 10 वर्ष या उससे अधिक बिहार का निवसी हो।

  • सरकारी कर्मचारी या सेवानिवृत कर्मचारी इस योजना के पात्र नहीं होगें। 

  • आवेदक पहले से किसी प्रकार के पेंशन का लाभार्थी ना हो।


Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana  अंतर्गत लाभुकों को कितना सहायता राशि दी जाती है?

बिहार बिरधा पेंशन योजनान्‍तर्गत 60 -79 वर्ष उम्र सीमा के लाभुकों को प्रति माह ₹400 की रकम एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र सीमा के लाभार्थियों को प्रत्‍येक माह ₹500 की दर से सीधे पेंशनधारी के खाते में हस्‍तान्‍तरित कर दी जाती है।

Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana  का ऑनलाई आवेदन करने की प्रक्रिया?

Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana का अगर आप घर बैठे ऑनलाईन के माध्‍यम से इस स्‍कीम का आवेदन कर सकते है, बहुत ही आसानी से इस MVPY के फॉर्म को भरा जा सकता है। हमारे सारे स्‍टेप फॉलो करें। 

  • किसी भी बेव ब्राउजर में उपर दिये गये लिंक पर क्‍लीक करें।

  • अब आप अपना जिला चुने।

  • प्रखण्‍ड काे चुने।

  • योजना का नाम चुने।

  • ईपिक संख्‍या दर्ज करे। जो आपके Voter Id Card No. को कहा जाता है

  • मतदाता चहचान-पत्र के अनुसार नाम भरें। 

  • आधार संख्‍या भरें।

  • आधार के अनुसार नाम भरें।

  • अब आप अपना जन्‍मतिथि भरें आधार कार्ड के अनुसार।

  • अब आज Validate Aadhar (आधार सत्‍यापित करें) पर क्‍लीक करें।

  • आधार सत्‍यापित होने के उपरान्‍त अब Proceed (प्रक्रिया शुरू करें) पर क्‍लीक करें। 

यहां तक आपका आधार सत्‍यापित हो चुका आगे आपके सामने एक Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana  एप्‍लीकेशन फॉर्म खुलेगा जिन्‍हें आपके द्वारा सही जानकारी देकर भरना अनिवार्य है।


उसके बाद आप सभी दस्‍तावेज की स्‍केन कॉपी अपलोड करके प्रीव्‍यू पर क्‍लीक करके देख लें कि आपके द्वारा भरा दी गयी जानकारी सही है अब फाइनल सबमिट पर क्‍लीक करें और अपना आवेदन रसीद प्रिन्‍ट कर लें।


Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Status Check

Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Status Check कैसे करें?

बिहार वृद्धा पेंशन के आवेदन का स्‍टेटस देखने के लिये 

  • Click Here इस लिंक पर क्‍लीक करें।

  • अपनी जिला को चुने।

  • अपने प्रखण्‍ड चुनें। 

  • अब Beneficiary Id लिखें। 

  • अब आप सर्च पर क्‍लीक करें और देखें अपनी पेंशन आवेदन की स्‍टेटस



Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana आधार सहमति-पत्र (Aadhar Consent Form) कैसे और कहां से डाउनलोड करें? 

Aadhar Consent Form पर क्‍लीक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

अपना पेशन लिस्ट कैसे चेक करें?

अपना पेशन लिस्ट कैसे चेक करें? 

आप अपना पेंशन लिस्‍ट देखने के लिये सबसे पहले ई-लाभार्थी बेवसाईट पर जाकर चेक बेनिफिसीयरी स्‍टेटस लिस्‍ट पर क्‍लीक करें, उसके बाद अपना जिला चुने, अब प्रखण्‍ड चुने आपके सामने पंचायत चुनने का ऑप्‍सन आयेगा चुनकर सर्च पर क्‍लीक करें और आपकी पेंशन लिस्‍ट आपके सामने खुल जायेगी अब आप इन्‍‍हें एक्‍सेल या पीडीएफ पर एक्‍सपोर्ट करके देख सकते हैं।


विधवा पेंशन एवं वृद्धा पेंशन में कितनी राशि मिलती है? 

विधवा पेंशन एवं वृद्धा पेंशन में बिहार राज्‍य के सरकार द्वारा पेंशनधारी को प्रत्‍येक माह 400रूपया की दर से सीधे उनके बैंक खाता में Transfer प्रत्‍येक 3 महीने में 1200 रूपया भेज देती है।


बिहार में पेंशन के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

बिहार में पेंशन आवेदन करना बहुत ही आसान है घर बैठे बिरधा पेंशन तथा अन्‍य का आवेदन कर सकते हैं जैसे मुख्‍यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का आवदेन sspmis.bihar.gov.in बेवसाईपर पर जाकर MVPY Registration पर क्‍लीक करके पेंशन का आवेदन घर बैठे किया जा सकता है, साथ ही उनका स्‍टेटस देखने के लिये भी इन्‍ही लिंक का उपयोग किया जा सकता है।


अपनी वृद्धावस्था पेंशन स्थिति की जांच कैसे कर सकते हैं? 

बिहार बिरधा पेंशन स्‍टेटस चेक करने के लिये sspmis.bihar.gov.in जाकर बेनेफिसीयरी स्‍टेटस पर क्‍लीक करके सर्च बेनिफिसीयरी स्‍टेटस पर क्‍लीक करें और अपना जिला एवं प्रखण्‍ड चुन लें उसके बाद आधार नंबर या एप्‍लीकेशन नंबर से सर्च कर सकते है।


अगर आपको यह पोस्‍ट यूजफुल लगा हो तो अपना बहुमूल्‍य राय हमारे कमेन्‍ट बॉक्‍स में लिखे। अगर कोई सुधार करने की आवश्‍यकता है इस पोस्‍ट में तो कृृपया जरूर लिखे आपकी राय के लिये प्रतिक्षा में हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

BPL परिवार के कन्‍या को मिल रही है Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana का लाभ

विकलांग पेंशन के लाभुकों के लिए खुशखबरी सरकार दे रही है ....महीने में ₹1200 जानिए पूरी प्रक्रिया

Vidhwa Pension:विधवा पेंशन योजना के बारे में 4 बातें जरूर याद रखें नहीं तो?