PM SVANidhi - PM Yojna for Free Vendors Loan?

 Pm Svanidhi | यह स्कीम क्या है? | इस स्कीम का क्या औचित्य है? | Schemeका उद्देश्य क्या? | पथ विक्रेता कौन होते? | इस Yojna का कार्यकाल क्या है?| किसे 10000 रूपये देगी | 

  1. pm+svanidhi

    1. यह स्कीम क्या है?

    प्रधानमंत्री स्‍वनिधि Yojna (Pm Svanidhi) एक केंद्रीय क्षेत्र की Yojna है जो लॉकडाउन में ढेर देने के पश्चात पथ विक्रेता अथवा रेहड़ी चालकों (Vendors) को अपनी आजीविका और रोजगार दोबारा शुरू करने के लिए कियाफती दर पर काम करने लायक पूंजीगत Loan प्राप्त करने की एक सुविधा प्रदान करेगी।

    1.  इस स्कीम का क्या औचित्य है?

    कोविड-19 वैश्विक महामारी तथा इसके परिणाम स्वरूप किए जाने वाले लॉकडाउन से पत्र विक्रेताओं अथवा रेहड़ी वालों की आजीविका पर बुरा प्रभाव पड़ा है, वे सामान्यता थोड़ी पूंजी के साथ काम करते हैं जो लॉकडाउन के दौरान संभवत समाप्त हो गई होगी। अतः इस Yojna से विक्रेताओं अथवा Vendors को अपनी आज भी का फिर से शुरू करने में सहायता मिलेगी।

    PM+SVANidhi+स्कीम+क्या+है_इसकी_सारी_जानकारी

    1. स्‍कीम का उद्देश्य क्या?

    • कम ब्याज दर पर ₹10000 तक के कार्य करने लायक पूंजीगत Loan की सुविधा प्रदान करना।
    • Loan की नियमित अदायगी को प्रोत्साहित करना।
    • Digital लेन-देन को पुरस्कृत करना।
              4. स्कीम के मुख्य विशेषताएं क्या ?
    • ₹10000 तक की प्रारंभिक काम करने लायक पूंजी।
    • समय पर अथवा समय से पहले अदायगी करने पर 7% की दर से ब्याज सब्सिडी।
    • Digital लेन-देन पर मासिक नकदी Cashback प्रोत्साहन।
    • प्रथम लोन के समय पर अदायगी पर अधिक लोन के पात्रता।
      P_svanidhi_योजना_का_उद्देश्य_क्या_pinfop


    1. स्कीम के लक्षित लाभार्थी कौन?

    प्रधानमंत्री स्‍वनिधि Yojna (Pm Svanidhi) अंतर्गत वे सभी विक्रेता जो शहरों में फेरी लगाने वाले पथ विक्रेता जिनमें शहरी इलाकों के आसपास एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए विक्रेता भी शामिल हैं जो 24 मार्च 2020 या उससे पहले से वेंडिंग कर रहे थे वे सभी।

    1. पथ विक्रेता कौन होते?

    प्रधानमंत्री स्‍वनिधि Yojna (Pm Svanidhi) Yojna का लाभ कोई भी ऐसा व्यक्ति जो रोजमर्रा के सामान या सेवाएं प्रदान करता हो।  अथवा चीज है जैसे की खाद सामग्री अथवा किसी और स्‍थाई रूप से बने हुए स्टॉल से या फिर गली-गली घूमकर फुटपाथ अथवा रास्ते पर अपनी सेवाएं प्रदान करता हो। 

    1. कौन-कौन सी संस्थाएं लोन उपलब्ध करायेगें?

    अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, लघु वित्त बैंक, सहकारी बैंक, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां, गैर वित्त संस्थाएं और SHG बैंक।

    1. इस Yojna का कार्यकाल क्या है?

    इस Yojna का कार्यकाल मार्च 2022 तक होगा

    शुरुआत में कार्य करने के लिए प्रारंभिक राशि के तौर पर किसी भी काम को करने लायक पूंजी Loan  1 वर्ष के लिए ₹10000 तक है। आपके पास Certificate of Vending  या पहचान पत्र है तो आप प्रधानमंत्री स्व निधि Yojna अंतर्गत लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप अपने क्षेत्र मैं किसी बैंकिंग Business Correspondent  वित्त संस्था के एजेंट से संपर्क कर सकते हैं।  ULB (Urban Local Bodies) के पास Vendors सूची होगी, वह आपका आवेदन भरने और मोबाइल ऐप Web Portal ने दस्तावेज अपलोड करने में आपकी मदद करेंगे। अगर आप भी यह पता करना चाहते हैं कि आप का नाम सर्वेक्षण सूची में है या नहीं तो आप pmsvanidhi.moua.gov.in पर यह सूचना प्राप्त कर सकते हैं।

    PM-SVANidhi-Yojana-का-कार्यकाल-क्या-है-image
    PM-SVANidhi-Yojana-का-कार्यकाल-क्या-है



    • अगर आपका नाम सर्वेक्षण विक्रेताओं की सूची में है लेकिन आपके पास कोई पहचान पत्र या सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग नहीं है तो आप भी इस Yojna का लाभ उठा सकते हैं विक्रेताओं को वेब Portal के माध्यम से एक प्रोविजनल सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग जारी किया जाएगा बिजनेस कॉरस्पॉडेंट या एजेंट आवेदन भरने और मोबाइल ऐप Portal में दस्तावेज अपलोड करने में आपकी मदद करेंगे।

    • प्रधानमंत्री स्‍वनिधि Yojna (Pm Svanidhi) अंतर्गतक का लाभ लेने के लिये यह जरूरी नहीं है कि आप किसी शहरी क्षेत्र के ही निवासी हैं अगर आप ग्रामीण इलाके से आकर शहरी क्षेत्र में किसी तरह के दुकान अथवा रेहड़ी  पर कार्य करते हैं तो आप इस Yojna के लिए पात्र हैं। यह स्कीम उन विक्रेताओं के लिए भी उपलब्ध है। आसपास के परिधि ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं और समीप के शहरों कस्बों में आकर बिक्री कार्य करते हैं तथा सर्वेक्षण में शामिल नहीं हो पाए हैं यदि Vendors इस श्रेणी में आते हैं तो आपको (ULB) नगर निकाय Town Vending कमेटी यानी कि TVC से सिफारिश पत्र प्राप्त करके इस Yojna का लाभ लिया जा सकता है।
        CoV (Certificate of Vending) और LoR (Letter of Recommendation)

            CoV (Certificate of Vendors) या आईडी अथवा LoR (Latter of                                              Recommendation) के लिए अतिरिक्त KYC दस्तावेज कौन-कौन से ?
    • आधार कार्ड
    • मतदाता पहचान पत्र
    • ड्राइविंग लाइसेंस
    • मनरेगा कार्ड
    • पैन कार्ड

    प्रधानमंत्री स्‍वनिधि Yojna (Pm Svanidhi) अंतर्गत ब्याज सब्सिडी की दर और राशि 7% है। सब्सिडी की राशि सीधे ही आपके खाते में त्रैमासिक आधार पर जमा की जाएगी। समय से पूर्व भुगतान करने पर सब्सिडी की कार्य राशि एक बार में ही जमा कर दी जाएगी ₹10000 के Loan हेतु यदि आप समय पर सभी EMI का भुगतान कर देते हैं तो आपको ब्याज सब्सिडी राशि के रूप में लगभग ₹400 प्राप्त होंगे।

  1. इनके द्वारा बेची जा रही रेहड़ी में सब्जियां फल तैयार कर खाद सामग्री चाय पकौड़े ब्रेड अंडे कपड़े वस्त्र दस्तकारी उत्पाद पुस्तकें लेखन सामग्री इत्यादि शामिल हैं और उनकी सेवाओं में नाई की दुकान मोची पान की दुकान लॉन्ड्री सेवाएं इत्यादि शामिल हैं।

  2. Vendors को इस लोन को लेने के लिए किसी तरह का संपत्ति या कॉलेटरल देने की आवश्यकता नहीं है।

    अगर आप प्रधानमंत्री स्‍वनिधि Yojna (Pm Svanidhi) अंतर्गत Digital लेन-देन करेंगे तो ऑन बोर्डिंग विक्रेताओं को निम्नलिखित मानदंड के अनुसार ₹50 से ₹1 तक की राशि में मासिक कैशबैक उपलब्ध कराया जाएगा।

    • पहले 50 पात्र लेनदेन करने पर ₹50
    • अगले 50 पात्र लेनदेन करने पर अतिरिक्त ₹25
    • अगले 105 लेन देन करने पर अतिरिक्त ₹25

    ₹25 से अधिक के सभी लेन-देन की गिनती की जाएगी।

    अगर आप Digital लेन-देन करने में जानकारी नहीं रखते हैं तो आपको MFI या Aggregators  का एजेंट Vendors संपर्क करेगा  और Digital लेन-देन सीखने में आपकी सहायता करेंगे,  आपको एक डेबिट कार्ड और आपके रेहड़ी  पर एक QR Code भी प्रदान किया जाएगा। अगर आप लिए गए लोन की राशि समय-समय पर भुगतान कर देते हैं तो आप और अधिक Transitions  के लिए पात्र बन जाते हैं इनको समय से पूर्व भुगतान करने पर कोई जुर्माना नहीं देना होगा।

    आप अपने  स्थानीय निकाय में Common Interest group (CIG) या किसी Loan प्रदाता संस्था द्वारा Joint Lability Group (JLG)  का हिस्सा बन सकते हैं साथ स्वयं सहायता समूह या SHG के सदस्य के आकर मिल सकते हैं या टोल फ्री नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं।

    प्रधानमंत्री स्‍वनिधि Yojna (Pm Svanidhi) अंतर्गत इन सभी के बाद आपको Loan का अनुमोदन हो जाने पर आपको प्रोविजनल पहचान पत्र जारी किया जाएगा और इसके 30 दिनों के अंदर आपको स्थाई पहचान पत्र जारी किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया एक मोबाइल ऐप और मैं Portal के माध्यम से सोचा दिखोगी और आप अपने आवेदन की समय स्थिति जान सकेंगे। यदि कागज या सूचना पूर्ण हो तो संपूर्ण प्रक्रिया समय बदल तरीके से पूरी की जाएगी।

    अगर किसी भी प्रकार के पेंशन की जानकारी प्राप्‍त करना चाहते हैं तो यहां क्‍लीक कर सकते हैं। वृद्धा पेंशन 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

[Form Check Now] Kabir Antyeshti Anudan Yojana | कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना (KAAY)

Elabharthi Bihar |Pension Status Check | elabharthi portal | List of Beneficiary| pension plan सबको मिलेगा इस योजना का लाभ?

Latest Elabharthi Pension Ki Jankari | Elabharthi Latest Payment Status Check Now?