Elabharthi Bihar |Pension Status Check | elabharthi portal | List of Beneficiary| pension plan सबको मिलेगा इस योजना का लाभ?

Elabharthi Bihar Online Payment Status, Payment List and Elabharthi Beneficiary List at elabharthi.bih.nic.in | elabharthi.bih.nic.in Portal

आज हम बात करने वाले हैंबिहार के एक वेबसाइट के बारे में जिसका नाम है, e-Labharthi इस वेबसाइट के अंतर्गत शिक्षा व्यवस्था से संबंधित विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जाने वाली योजना के सभी विवरण यहां मौजूद रहते हैं एवं समय-समय पर अपडेट भी किए जा रहे हैंजिससे यह ई-लाभार्थी वेबसाइट और भी एडवांस हो जाता है। जहां Elabharthi Bihar Online Payment Status चेक बहुत ही आसानी से कर सकते हैं, तथा Payment List and Elabharthi Beneficiary List at elabharthi.bih.nic.in निकाल सकते हैं। 

Elabharthi Bihar+|Pension+Status+Check/aadhar/List+of+Beneficiary|+pension+plan+सबको/मिलेगा/इस/योजना/का/लाभ?+1


विभाग का नाम

समाज कल्‍याण विभाग बिहार सरकार

योजना का नाम

इस पॉर्टल के अंतर्गत कई सारी योजना है जैसे कि

1.    पेंशन से संबंधित सारी योजना

2.    छात्रवृति एवं अन्‍य योजनाओं के निष्‍पादन हेतु इस बेवसाईट का कार्य लिया जाता है।  

portal कब लॉन्‍च किया गया

2014-15

योजना का उदेश्‍य

Online तरीके से कार्य का जल्द से जल्‍द निष्‍पादन

किसके लिये है

अधिकारिक कार्यालय एवं आम नागरिक के लिये

अधिकारिक बेवसाईट


Article Link    

http://164.100.251.15/

https://elabharthi.bih.nic.in/

https://pinfop.blogspot.com/2021/06/elabharthi-bihar-pension-status-check.html.html

फोन नंबर

परिवाद दायर करने एवं परिवाद की स्थिति जानने के लिए कॉल करें सभी कार्यदिवस      

1800 345 6262 (Working Hour 9:30 AM TO 5:30 PM) 

IP Phone (For NIC Only) - 23323

ई-मेल

elabharthihelp2@gmail.com        

आपको बता दें कि यह ऑनलाइन e labharthi पब्लिक के लिए है यहां पब्लिक अपने elabharthi portal पर पेंशन की स्थिति जान सकता है एवं छात्र एवं छात्राओं के पोशाक राशिसाइकिलछात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति से भी संबंधित जानकारी देखा जा सकता  है। Elabharthi Bihar Online Payment Status चेक बहुत ही आसानी से कर सकते हैं, तथा Payment List and Elabharthi Beneficiary List at elabharthi.bih.nic.in निकाल सकते हैं।

Elabharthi Bihar+|Pension+Status+Check/aadhar/List+of+Beneficiary|+pension+plan+सबको/मिलेगा/इस/योजना/का/लाभ?+2
केन्‍द्र सरकार और राज्‍य सरकार दोनो के केन्‍दांश एवं राज्‍यांश द्वारा आवंटित राशि की अपडेट के साथ साथ इसी तरह की योजनाओं का विवरण भी यहां देखा जा सकता है बहुत ही आसान भाषा मेंतो आइए जानते हैं कि इस ई-लाभार्थी पोर्टल में क्या-क्या है और उनके क्या-क्या उपयोग हैं।

मुख्‍य जानकारी eLabharthi  (ई-लाभाथी) पॉर्टल के बारे में?

विधवा पेंशन- INDIRA GANDHI WIDOW PENSION (CENTRAL GOVT)?

v विधवा की आयु 40-59 वर्ष के बीच होगी।

v आवेदक गरीबी रेखा से नीचे BPLके घर का होना चाहिए।

v आवेदक के पास बैंक खाता पासबुक होने चाहिए।

v आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए

v आवेदक बिहार राज्य के निवासी होनी चाहिए।

LAXMI BAI सामाजिक सुरक्षा पेंशन (BIHAR GOVT)?

v आवेदक बिहार राज्य के निवासी होनी चाहिए।

v आवेदक का उम्र  18 वर्ष अध्यक्ष एवं 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।

v आवेदक का  वार्षिक आय 60,000 से कम  होनी चाहिए।

v आवेदक के पास बैंक खाता  पासबुक होने चाहिए।

v आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए

विकलंगता पेंशन-Indra Gandhi National Disability Pension?

v  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना को राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के एक भाग के रूप में वर्ष 2009-10 के दौरान बिहार में शुरू किया गया था। यह योजना भारत सरकार से प्राप्त धनराशि के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही है। यह योजना केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाए जाते हैंआइए जानते हैं कि इस विकलांग पेंशन के लिए किस मानदंडों का अनुपालन करना होता है।

v आवेदक शारीरिक रूप से अक्षम होना चाहिए और न्यूनतम 70% विकलांगता का प्रमाण-पत्र होना चाहिए।

v योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कोई न्यूनतम या अधिकतम आयु सीमा नहीं है।

v पेंशन का लाभ उठाने के लिए परिभाषित वार्षिक आय की कोई ऊपरी सीमा नहीं है।

v आवेदक राज्य का निवासी होना चाहिए या आवेदन जमा करने की तारीख के बाद से कम से कम पिछले 10 वर्षों से राज्य में रहना चाहिए।

v आवेदक के पास बैंक खाता  पासबुक होने चाहिएजिसमें पेंशन की राशि प्राप्त करना चाहते हैं।

v आवेदक के पास आधार कार्ड या कोई  प्रमाण पत्र होना चाहिए।

v आवेदक BPL परिवार से संबंधित होना चाहिए।

BIHAR राज्य विकलांगता पेंशन (BIHAR GOVT)?

v विकलांगता पेंशन योजना को बिहार राज्य विकलांगता पेंशन योजना के रूप में जाना जाता हैजो राज्य सरकार द्वारा केवल विकलांग व्यक्तियों को कवर करने के लिए शुरू की गयी हैजो इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना (IGNDPS) के अंतर्गत नहीं आते हैं।

v आवेदक शारीरिक रूप से अक्षम होना चाहिए और न्यूनतम 40% विकलांगता का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

v योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कोई न्यूनतम या अधिकतम आयु सीमा नहीं है।

 

1.     पेंशन का लाभ उठाने के लिए परिभाषित वार्षिक आय की कोई ऊपरी सीमा नहीं है।

2.     आवेदक राज्य का निवासी होना चाहिए या आवेदन जमा करने की तारीख के बाद से कम से कम पिछले 10 वर्षों से राज्य में रहना चाहिए।

3.     आवेदक के पास बैंक खाता  पासबुक होने चाहिएजिसमें पेंशन की राशि प्राप्त करना चाहते हैं।

4.     आवेदक के पास आधार कार्ड या कोई  प्रमाण पत्र होना चाहिए।

VRIDHAVASTHA पेंशन- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना?

राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम 2007 के तहत 1995 में बिहार में राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना शुरू की गई थी। नवंबर 2007 में इस योजना का नाम बदलकर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना रखा गया। यह योजना उन वृद्ध व्यक्तियों के लिए बनाई गई है जो 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के हैं।

Mukhyamantri Vridhjan Pension Scheme (BIHAR GOVT)?

यह योजना 2019 में बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई हैजिसमें 60 साल से ऊपर के सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को शामिल किया गया है जिन्हें कोई सरकार लाभ नहीं मिल रही हैउन्हें मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना अंतर्गत पेंशन धनराशि SSPMIS के तहत उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे हैं।

यहां तक में हमने जान लिया है कि eLabharthi  पोर्टल कौन-कौन से योजना सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा इस पोर्टल के माध्यम से संपादित कर रही हैअब आगे हम जानेंगे कि इस वेबसाइट में कौन कौन से Option है और किस Option का क्या उपयोग है इस बारे में पूरी तरह से विस्तार पूर्वक जानकारी हासिल करने की कोशिश  करेंगे।

यह रहा आपका ई-लाभार्थी Dashboard इस डेशबोर्ड में कई तरह के option हैं जहां पर आपको अलग-अलग menu, New Link, Information एवं लोगो दिखाई दे रहे हैं। यह वेबसाइट NIC- National Informatics Center द्वारा Develop किया गया है।





  • Home 
  • Dashboard
  • About Us
Elabharthi Bihar+|Pension+Status+Check/aadhar/List+of+Beneficiary|+pension+plan+सबको/मिलेगा/इस/योजना/का/लाभ?+3
  • Payment Report?

Ø  Check Beneficiary Payment History (Direct link- Click Here)

Ø  Beneficiary Status List

Ø  Check Beneficiary Status (Click Here)

Elabharthi Bihar+|Pension+Status+Check/aadhar/List+of+Beneficiary|+pension+plan+सबको/मिलेगा/इस/योजना/का/लाभ?+4


  • Entry Report

Ø  Entry Status Scheme Wise

Ø  PFMS Sent Beneficiary Report

Ø  Digital Sign Report

Ø  Check Beneficiary Exist or Not

Ø  Beneficiary List District/Block/Panchayat Wise

Ø  Verified Aadhar Report

Ø  Aadhar Jeevan Praman Authenticated/Unauthenticated Beneficiary List

Ø  Jeevan Praman List(Finger/IRIS)

Ø  Pending Jeevan Praman List

Elabharthi Bihar+|Pension+Status+Check/aadhar/List+of+Beneficiary|+pension+plan+सबको/मिलेगा/इस/योजना/का/लाभ?+5


  • Download

Ø  Mobile App

Ø  Entry Data Format

Ø  Total Beneficiary Chart

Elabharthi Bihar+|Pension+Status+Check/aadhar/List+of+Beneficiary|+pension+plan+सबको/मिलेगा/इस/योजना/का/लाभ?+6


  • Contact Us

Ø  BDO’S Contact

Ø  Technical Help

  • User Manual

Ø  How-To Work On E-Labharthi

Ø  Operator Login

Ø  Block Login

Ø  District Login

  • Login (Right Hand Side)

Ø  District/Block Login

Ø  Headquarter Login

Ø  Help Desk Login

Ø  CSC Login

दी गई सभी Option Dashboard पर Menu के रूप में उपस्थित रहते हैं इस Menu का क्या क्या काम है हम आपको विस्तारपूर्वक बताएंगे।

Home: जैसा कि आप जानते हैं किसी भी website पर जब हम visit करते हैं तो बहुत सारे menu या submenu पर चले जाते हैं तब हमें अपने website के Homepage पर आना होना होता हैउसके लिए हम या तो डायरेक्ट URL टाइप कर देते हैं या तो दिए गए website पर होम पेज का होम बटन दिया रहता है उस पर Click कर देते हैं तो हम elabharthi वेबसाइट के होम पेज पर लैंड कर जाते हैंठीक उसी तरह होम बटन को क्लिक करने से आ जाएंग,

Dashboard: डैशबोर्ड मेनू पर क्लिक करते ही आप बिहार सरकार द्वारा संपादित किए गए सारी जानकारी एक साथ सुसज्जित तरीके से आपके सामने आसान शब्दों में प्रजेंट कर दी जाती है। इस Dashboard की मदद से आप बिहार राज्य के सभी  पेंशन योजना के Pensioner की कुल संख्या एवं अन्य जानकारी एक साथ दिखाई जाती है जैसे:

About Us : इस menu में आप जान पाएंगे कि E-Labharthi  वेबसाइट ने कौन-कौन सी सुविधा उपलब्ध है किस तरह से यह वेबसाइट काम करता है किसके द्वारा बनाया गया है और इसमें कौन-कौन सी जानकारी सम्मिलित रूप से संग्रह किया जा रहा है इसकी पूरी जानकारी इस portal की सारी update इस अबाउट सेक्शन में उपलब्ध रहती है।

Payment Report: पेमेंट रिपोर्ट में अपना Payment Status या अपने pension status अथवा अन्य जानकारी आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर या फिर लैपटॉप से आसानी से देख पाएंगे। इस मेनू में 3 मेनू दिए गए हैं:-

Payment Report

Check Beneficiary Payment History: इस सब menu के मदद से आप अपने अकाउंट नंबर या फिर beneficiary Id से अपने Pension की Payment Status या payment history, Pension Checklist आसानी से निकाल सकते हैं।

Note:  इस menu पर click करते ही आपको सबसे पहले district सेलेक्ट करनी हैउसके पश्चात अपना block चुनफिर आपके पास कौन सी आईडी है जैसे कि beneficiary id या फिर आप अपना bank account no. चुन सकते हैं आपके द्वारा चुने गए option को पूरी तरह से भर लें और search पर क्लिक करें अब आपके सामने आपके पेंशन की सारी की history (Payment statement) उपलब्ध है।

    • Beneficiary Status Listसब मेनू पर क्लिक करके आप किसी एक योजना का अपने पंचायत के सभी pensioner का स्टेटस जान सकते हैं। Note:  सबसे पहले Payment Report के मीनू नंबर दो जाने submenu beneficiary status list को सिलेक्ट करेंउसके बाद आप अपना जिला चुनेंप्रखंड  का चुनाव करेंअब आप अपना panchayat चुन लेआप सामने आपके योजना लिस्ट ओपन होती है आप कौन सी योजना का लिस्ट देखना चाहते हैं उस पर क्लिक कर दें और search पर क्लिक करें।
    • Check Beneficiary Statusइस मैनु का उपयोग करके आप अपने pension status जान सकते हैं। इसमें उनका उपयोग करने के pensioner का बैंक खाता संख्या, beneficiary id, aadhar no. इन तीनों में से कोई एक होना अनिवार्य है। 
    • Note:  सबसे पहले payment report के submenu नंबर 3  check beneficiary status पर क्लिक करें उसके बाद आप अपना district चुनें, block  चुनेआप किस नंबर से देखना चाहते हैं वह select कर लें,  आप अपना नंबर डालें और search पर क्लिक कर दें। आपका result eLabharthi payment list

चलिए अब अगले menu की बात करते हैं menu का नाम है Entry Report इस मेनू के  अंदर सभी सरकारी कर्मचारी ही काम करते हैं जैसे कि block के कर्मचारी जिला के कर्मचारी एवं विभाग द्वारा  जिन्हें  E-Labharthi portal  के द्वारा अधिकृत किया जाता है वही ज्यादातर इसका उपयोग करते हैं। 

कर्मचारी विभिन्न रूप से report तैयार करने के लिए menu का उपयोग करके पदाधिकारी अवगत कराते हैं, elabharthi entry report के submenu पर अध्ययन करते हैं।

 

Entry Report

    • ER1. Entry Status Scheme Wise: योजना  के अनुसार एंट्री की  रिपोर्ट देखना
    • ER2. PFMS Sent Beneficiary Report : Public Finance Management System को भेजे गए लाभार्थियों का रिपोर्ट देखना
    • ER3. Digital Sign Report: अधिकृत कर्मचारी/ पदाधिकारी द्वारा डिजिटल साइन की रिपोर्ट देखना
    • ER4. Check Beneficiary Exist or Not: पेंशन योजना से निष्कासित किए गए लाभार्थियों की संख्या देखना
    • ER5. Beneficiary List District/Block/Panchayat Wise:  जिला एवं प्रखंड वाइज लिस्ट देखना
    • ER6. Verified Aadhar Report: आधार से सत्यापित रिपोर्ट देखना
    • ER7. Aadhar Jeevan Praman Authenticated/Unauthenticated Beneficiary List: आधार कार्ड द्वारा जीवन प्रमाण पत्र सत्यापित/ और सत्यापित की रिपोर्ट देखना
    • ER8. Jeevan Praman List(Finger/IRIS): जीवन प्रमाण पत्र लिस्ट  बायोमेट्रिक अथवा आइरिश द्वारा किए गए  सत्यापन की रिपोर्ट देखना
    • ER9. Pending Jeevan Praman List: जीवन प्रमाण पत्र लंबित की लिस्ट देखना

आइए अब आगे की menu के बारे में बात करते हैं  जिसका नाम है Download

  • Download
    • Mobile App: इस option पर क्लिक करके आप E-Labharthi का official मोबाइल App download कर सकते हैंइस ऐप से  beneficiary status, beneficiary payment status, checklist, eLabharthi    payment list एवं अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
    • Entry Data Format: इस ऑप्शन का उपयोग प्रायः कम किया जाता है क्योंकि यह अधिकृत कार्यालय के कर्मी द्वारा ही डाउनलोड किया जाता है,  इस ऑप्शन का उपयोग Backend  से डाटा को अपडेट करने के लिए कार्यालय द्वारा विभाग भेज दिया जाता है ताकि Bulk Excel इस वेबसाइट के सर्वर पर अपलोड किया जा सके। इस सबमेनू का उपयोग आम जनता नहीं कर सकते।
    • Total Beneficiary Chart: आप इस ऑप्शन के मदद से पूरे E-Labharthi पोर्टल  के सभी ई-लाभार्थी लाभुकों की एक संग्रह चार्ट के रूप में देख सकते हैं।

अब बात कर लेते हैं contact कर  menu के बारे में जैसा कि आप जानते हैं नाम से ही पता चलता है कि आप contact करने के लिए बनाया गया है अगर आप अपने नजदीकी ब्लॉक या जिला के पदाधिकारी एवं उसके कर्मी का Mobile No. या फिर पता लगाना चाहते हैं Contact details तो आप  ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं।

  • Contact Us
    • BDO’S Contact: नजदीकी ब्लॉक के BDO एवं कर्मचारी का मोबाइल नंबर यहां से देखा जा सकता है।
    • Technical Help: Technical टीम से कांटेक्ट किया जा सकता है।

बात करते हैं अब ई-लाभार्थी user manual मेनू की इस मेनू  का उपयोग बहुत ही कम किया जाता हैक्योंकि आम नागरिक इस मेनू  के तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देते जबकि इसी मेनू मैं वेबसाइट के बारे में पूरी जानकारी एवं  सभी ऑप्शन का उपयोग के बारे में विभाग द्वारा बताया जाता है।

 

  • User Manual
    • How To Work On E-Labharthi    : eLabharthi वेबसाइट किस तरह से काम करता है इसके बारे में पूरी जानकारी 1.pdf के माध्यम से
    • Operator Login: यह अधिकृत कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा कार्य संपादन के लिए उपयोग किया जाता है यह आम नौकरी के लिए नहीं है
    • Block Login: अधिकृत कर्मी/ पदाधिकारी के लिए है
    • District Login: जिला स्तर के कर्मी/ पदाधिकारी के लिए है

यह सभी जानकारी बिहार सरकार के ई-लाभार्थी पर उपलब्ध है और वहीं से दी जाने वाली जानकारी का स्रोत है  द्वारा E-Labharthi    को #क्रेडिट दिया जाता है।


Elabharthi PDF

इस पोस्ट में हमने  बिहार में चलाए गए योजना जो समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित ELabharthi पोर्टल के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की हैइसमें अगर कोई भी टॉपिक छोटा हुआ है या सुधार करने की आवश्यकता है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में टाइप करके हमें बता सकते हैं।

गौरतलब सुझाव आपके पास है तो आप अपना कीमती समय में कमेंट कर पूछ सकते हैं हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपकी आपके सवालों के जवाब 24 घंटे के भीतर मिल जाएगा।

आप इस elabharthi से संबंधित पोस्ट को शेयर भी कर सकते हैं अन्य सोशल मीडिया पर। धन्यवाद!

 

Elabharthi-Image/6





 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

[Form Check Now] Kabir Antyeshti Anudan Yojana | कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना (KAAY)

Latest Elabharthi Pension Ki Jankari | Elabharthi Latest Payment Status Check Now?